संवाददाता अनिल कुमार हांसदा।
गोमिया (बोकारो)। दिनांक 07/01/2024 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पंचायत टीकाहारा आदिवासी बहुल इलाके गांव में स्थानीय जन समस्याओं को सुनने के लिए तथा झारखंड सरकार के विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आदिवासी लोक प्रिय नेता मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो पहुंचे। स्थानीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर आयोजित ग्रामीणों की बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।
गांव की सम्मानित जनता, प्रबुद्धजनों ने मंत्री के समक्ष बिजली आदि से संबंधित कई समस्याओं को रखा एवं निष्पादन कराने का आग्रह किया। मंत्री श्री महतो ने ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं पर त्वरित पहल करते हुए शीघ्र निष्पादन कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार गरीबों, वंचितों, शोषितों के हक अधिकार दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। इस दौरान गांव आगमन पर मंत्री श्री महतो का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर मंत्री श्री महतो जिंदाबाद के नारे लगाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप उपास्थीत दिनेश कुमार मुर्मू युवा नेता, पच्चुराम हेम्ब्ब्राम, तुम्बा मांझी, नकुल सोरेन, कोलेश्वर हांसदा, जितेन्द्र हेम्ब्राम, कार्तिक हांसदा, छोटन तुरी, रामेश्वर मांझी, दिनेश रविदास, संतोष रविदास, सुंदरलाल हांसदा, रामप्रसाद हांसदा, एवं अन्य सैकड़ों महिलाएं तथा पुरुष लोग उपस्थित हुए।